सोलन पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पंजाब के एक चिट्टा सप्लायर को दबोचने में सफलता हासिल की है। सोलन पुलिस की विशेष गठित टीम ने इस सप्लायर को गुरुवार को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जगी है। जबसे जिला पुलिस सोलन की कमान एसपी गौरव सिंह (आईपीएस) ने संभाली है, तभी से जिला में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। गौरव सिंह, एसपी सोलन ने कहा कि चिट्टा रखने के आरोप में पकड़े गए युवक के खुलासे के बाद पंजाब के सप्लायर को पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने उसे मोहाली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ जारी है और कई बड़े सुराग हाथ लग सकते हैं