# अनियंत्रित होकर सड़क से एक तरफ लटकी एचआरटीसी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार…

Spread the love
HRTC bus hanging from one side of the road, major accident averted

 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के साई धर्मपुर अवाड से वाया बद्दी-नालागढ़ जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई।

घटना नालागढ़ के सोढ़ी गांव के पास सुबह करीब 7:15 बजे हुई। गनीमत रही कि बस एक तरफ रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थीं। इसमें कई स्कूली विद्यार्थी भी थे।

बस चालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग जाम हो गया। इससे बस को मोड़ने में दिक्कत हुई और इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी। बस नालागढ़ डिपो की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *