पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दूसरे साल की अनुपूरक परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही हैं। इसके लिए अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विवि नेरचौक ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग दूसरे साल की अनुपूरक परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही हैं। इसके लिए अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विवि नेरचौक ने शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 30 मई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून होगी। इसके अलावा लेट फीस 2,000 रुपये के साथ अभ्यर्थी 5 जून तक कर भी आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा फाॅर्म को ऑनलाइन सत्यापन, संस्थान के प्रमुखाें और संबंधित विषयों के शिक्षकों के द्वारा इंटरनल असेसमेंट के अंक 7 जून तक देने होंगे।
11 जून तक सभी अथ्यर्थियों के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। 18 जून से अनुपूरक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सभी विषयों के पेपर देने वालों को 4,000 रुपये फीस जमा करवानी होगी, जबकि प्रति विषय 1000 रुपये की राशि का वहन करनी होगी। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विवि नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वह शेड्यूल के तहत परीक्षाओं के लिए परीक्षा फाॅर्म भरें, ताकि उन्हें बादमें कोई परेशानी न हो।