# वन्य प्राणी क्षेत्र खज्जियार में ट्रैप कैमरों में कैद हुईं वन्य जीवों की शानदार तस्वीरें, देखें…

HP Wildlife:  Amazing pictures of wildlife captured in trap cameras in wildlife area Khajjiar, see here

हिमाचल प्रदेश के वन्य प्राणी क्षेत्र खज्जियार में ट्रैप कैमरों में वन्य जीवों की शानदार तस्वीरें कैद हुई हैं। कैमरे में तेंदुआ, हिरण, भालू, साही सहित पक्षियों की तस्वीरें कैद हुई हैं। वन्य प्राणी विभाग चंबा ने वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ कुलदीप जमवाल ने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है।

ट्रैप कैमरों के जरिये जिले के वन्य प्राणी क्षेत्रों में पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि खजियार वन्य प्राणी क्षेत्र है, जहां विभिन्न प्रजातियों के जंगली पक्षी पाए जाते हैं। इसके अलावा तेंदुआ, भालू, कर्थ, शेल, सियार के अलावा विभिन्न प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं। वन्य जीवों को देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी खज्जियार पहुंचते हैं। हालांकि, इन वन्य जीवों को देखना आसान नहीं होता, क्योंकि वन्य जीव लोगों से दूर एकांत में रहना पसंद करते हैं। 

HP Wildlife:  Amazing pictures of wildlife captured in trap cameras in wildlife area Khajjiar, see here

इसके चलते विभाग भी लोगों को जंगलों के भीतर जाने की अनुमति नहीं देता।

HP Wildlife:  Amazing pictures of wildlife captured in trap cameras in wildlife area Khajjiar, see here

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए विभाग के कर्मचारी हमेशा मुस्तैद रहते हैं। खज्जियार में ये कर्मचारी रात को भी गश्त करते हैं।

HP Wildlife:  Amazing pictures of wildlife captured in trap cameras in wildlife area Khajjiar, see here

ताकि कोई भी वन्य जीवों को नुकसान न पहुंचा सके। इतना ही नहीं वन्य जीवों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह विभाग ने बोर्ड भी लगाए हैं।

HP Wildlife:  Amazing pictures of wildlife captured in trap cameras in wildlife area Khajjiar, see here

वन्य प्राणी क्षेत्र में विभाग की अनुमति के बिना किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कारवाई भी करने का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *