# पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से बह गया कटागला का पैदल पुल , कई गांवों का संपर्क कटा…

Katagla bridge was washed away due to rising water level of Parvati river

कुल्लू की पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से कटागला के पास ग्रामीणों की ओर से बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से कटागला के पास ग्रामीणों की ओर से बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है। घटना गुरुवार देर शाम की है, जब पार्वती नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि गर्मी बढ़ने से बर्फ पिघलने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में लकड़ी का बना पैदल पुल भी इसकी चेपट में आ गया। ऐसे में अब कटागला के साथ रशोल, छलाल आदि गांव को संपर्क मणिकर्ण, कसोल, भुंतर व कुल्लू से कट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *