# पहाड़ों पर जा रहे लोगों के वीडियो हो रहे वायरल, गर्मी और ट्रैफिक से वहां भी है हाल बेहाल…

Spread the love

हिमाचल में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल के हिल स्टेशनों की ओर जा रहे हैं। मानाली-कुल्लू की तरफ जा रहे पर्यटकों को भयंकर गर्मी के बीच भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है।

मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में लोग पहाड़ी इलाकों का रूख कर रहे हैं। मैदानी इलाकों के साथ-साथ इन दिनों पहाड़ों में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। हिमाचल में भी गर्मी का कहर जारी है। काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल के हिल स्टेशनों की ओर जा रहे हैं। मानाली-कुल्लू की तरफ जा रहे पर्यटकों को भयंकर गर्मी के बीच भारी जाम का भी सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग जाम में फंसे दिख रहे हैं।

बुधवार व गुरुवार के लिए लू चलने का येलो अलर्ट जारी
मंगलवार को ऊना में 11 साल बाद फिर अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंच गया। इससे पहले 2013 में 45.2 डिग्री पहुंचा था। लू के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के नौ स्थानों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है। मंगलवार को बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर और ऊना जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। बुधवार व गुरुवार के लिए मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

30 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 4 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। उधर, अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी लगातार बढ़ रहा है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 20.8, सुंदरनगर 17.0, भुंतर 13.9, कल्पा 10.0, ऊना 20.6, नाहन 24.9, केलांग 6.1, पालमपुर 22.5, सोलन 18.8, मनाली 13.7, कांगड़ा 21.0, मंडी 17.1, बिलासपुर 19.5, हमीरपुर 17.7, चंबा 16.4, डलहाैजी 21.2, कुफरी 18.5, कुकुमसेरी 6.9, नारकंडा 15.6, भरमाैर 16.3, रिकांगपिओ 13.1, सेऊबाग 14.8, बरठीं 17.2, कसाैली 24.9, पांवटा साहिब 31.0, सराहन 16.0, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 9.1, सैंज 15.3 और बजाैरा 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

सोशल मीडिया पर पर्यटकों के वीडियो हो रहे वायरल
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मनाली दिल्ली से ज्यादा गर्म है, ट्रैफिक दिल्ली से ज्यादा है, कृपया अभी यहां न आएं, मुझे पहाड़ों में शहरी ट्रैफिक से नफरत है।’ 

इस तरह से एक अन्य यूजर ने एक्स पर ट्रैफिक जाम की तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह मंडी में जाम के बीच फंसे हैं। 

एक और यूजर ने पोस्ट कर कुल्लू-मनाली की यात्रा न करने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *