चंबा-खज्जियार मार्ग पर मियाड़ीगला के समीप एक युवक के साथ पहले मारपीट की गई फिर उसे कार से कुचलने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है पैसों के लेन-देन को लेकर यह मारपीट हुई है।
चंबा-खज्जियार मार्ग पर मियाड़ीगला के समीप पैसों के लेन-देन को लेकर रास्ता रोककर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयान में युवक ने आरोपियों पर पिटाई के बाद उसके ऊपर कार चढ़ाने का भी आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 341, 342 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में निर्मल कुमार पुत्र दिवंगत अमरो निवासी गांव मियाड़ी गला डाकघर रठियार तहसील और जिला चंबा ने बताया कि वीरवार आधी रात को वह अपने घर जा रहे थे। जैसे ही मियाड़ीगला के समीप पहुंचे तो एक ऑल्टो कार में सवार कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। ऑल्टो कार में मुनीष कुमार निवासी गांव सौंथली डाकघर मैहला, अभिषेक गांव सिरना डाकघर बंदला और हिमांशु शर्मा गांव मंगलेरा डाकघर राख तहसील, जिला चंबा सवार थे।
तीनों आरोपियों ने कार से उतरते ही उन पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। फिर बुरी तरह पिटाई करने के बाद बेसुध हालत में सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद कार को बैक कर उनके ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
उधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है पैसों के लेन-देन को लेकर यह मारपीट हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले पर सीसीटीवी फुटेेज खंगालेगी और उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हर पहलू की कर रही जांच
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।