लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले जारी डीओ नोट पर नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले

Teachers will not be transferred on the basis of DO notes issued before the announcement of Lok Sabha election

चालू शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों को स्कूलों से नहीं बदलने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। 

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले जारी डीओ नोट पर शिक्षकों के तबादले करने पर रोक लगा दी गई है। चालू शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों को स्कूलों से नहीं बदलने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। तबादलों के पुराने आवेदनों पर अब किसी भी प्रकार से विचार नहीं किए जाने काे लेकर वीरवार को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में शिक्षा विभाग के कामकाज को लेकर बैठक में तबादलों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री को बताया कि हजारों की संख्या में शिक्षकों के तबादले करने से संबंधित डीओ नोट शिक्षा निदेशालय पहुंचे हैं।

इस दौरान अगर तबादले किए गए तो स्कूलों में शैक्षणिक सत्र प्रभावित होगा। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले जारी तबादलों आवेदनों और डीओ नोट पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।

एक शैक्षणिक सत्र में एक बार ही तबादले की योजना
एक शैक्षणिक सत्र के दौरान एक बार ही तबादले करने को लेकर योजना बनाई जाएगी। ऐसे शिक्षकों को ही स्थानांतरित किया जाएगा, जिनका कार्यकाल एक स्थान पर निर्धारित समय पूरा करने वाला होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि तबादले किस प्रकार किए जाएंगे, इसको लेकर आने वाले दिनों में विचार किया जाएगा। उधर, शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए वीरवार दोपहर बाद शिक्षा विभाग ने निदेशालय की ट्रांसफर शाखा सहित सभी जिला उपनिदेशकों को अधिसूचना जारी कर पुराने डीओ नोट पर तबादले नहीं करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *