गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने किया पहाड़ों का रुख, मनाली के सभी होटल पैक

Tourists turned to the mountains of himachal to get relief from the heat, all the hotels in Manali are packed

बड़े होटलों में सौ फीसदी तक कमरे बुक हैं। छोटे होटलों में 70 से 90 प्रतिशत तक कमरे पैक चल रहे हैं। इन दिनों रोजाना मनाली में तीन हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। 

जून की तपिश से बचने के लिए मैदानी इलाकों से पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। मनाली का पर्यटक सीजन खूब चमक रहा है। बड़े होटलों में सौ फीसदी तक कमरे बुक हैं। छोटे होटलों में 70 से 90 प्रतिशत तक कमरे पैक चल रहे हैं। इन दिनों रोजाना मनाली में तीन हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। अप्रैल और मई में पर्यटकों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही थी। अब चुनाव संपन्न होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। 

इस साल पर्यटन सीजन लंबा चलने की संभावना जताई जा रही है। 20 जून तक मनाली में अच्छी बुकिंग बताई जा रही है। कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं। होटलियर एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों की अच्छी भीड़ जुट रही है। अधिकतर बड़े होटल पैक चल रहे हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस ओक्टा ने बताया कि निगम के होटल लगभग पैक चल रहे हैं। वीकेंड में पर्यटकों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक जुट रही है। उन्होंने कहा कि 20 जून तक एडवांस बुकिंग है।

शिमला में पर्यटक उमड़ने से जगह-जगह लगा जाम
 प्रदेश की राजधानी शिमला में भी इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। इसके चलते सड़कों पर जाम लग रहा है। रविवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहन शिमला-चंडीगढ़ सड़क से शिमला पहुंचे। इसके चलते एनएच पर गाड़ियों की भीड़ रही। कई जगह रुक-रुक कर जाम लगता रहा। इससे गाड़ियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ती रहीं। इससे लोगों को गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी।

वोल्वो भी आ रहीं
मनाली में हर रोज 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों के अनुसार हर रोज 3,000 से अधिक पर्यटक वाहन मनाली में दाखिल हो रहे हैं। इसके अलावा 100 से अधिक वोल्वो बसों में भी पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *