
8 हिमाचल प्रदेश बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय महाविद्यालय रामपुर में शुरू हुआ, जिसमें 4 कॉलेज और 11 स्कूलों के 507 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। 10 से 19 जून तक आयोजित होने वाले इस शिविर का बटालियन कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्धू व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल नरेश कुमार नेतृत्व कर रहे हैं।
10 दिनों तक चलने वाले शिविर में कैडेट्स को मेप रीडिंग, हथियार चलाना, ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण, नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ शिविर के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं इसके माध्यम से युवाओं में देश सेवा करने सहित सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा।