दलदल में फसी एचआरटीसी बस, एक तरफ झुकने से यात्रियों में मची अफरातफरी

Spread the love

चंबा जिले में सनवाल-भंजराडू सड़क पर जुकयानी नाले में बड़ा हादसा होने से टल गया। एचआरटीसी बस सनवाल से सुबह 45 यात्रियों को लेकर भंजराडू की ओर जा रही थी कि अचानक बस का टायर दलदल में फंस गया। चालक ने जैसे ही बस आगे निकालने का प्रयास किया तो टायर दलदल में धंसता चला गया और बस एक तरफ को झुकने लगी।यह देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्रियों को एक-एक कर बस से बाहर सुरक्षित निकाला। जिसके बाद लोगों की जान में जान आई। बस के टायर को दलदल से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया गया।लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। दोपहर तक बस दलदल में फंसी रही। मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों को मजबूरन पैदल ही जान जोखिम में डाल कर गंतव्य की की ओर जाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *