गोबिंद सागर झील में सितंबर से होगा वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच, तैयारियां हुई शुरू

गोविंद सागर झील को अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अहम कदम उठाए जाने लगे हैं। सितंबर माह में झील में तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से 400 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इसी मकसद से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक राजीव कुमार और गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने झील का निरीक्षण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सराज अख्तर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में ओपन स्वीमिंग, कंट्री बोट, फिल फ्री कायक, राफ्टिंग, ड्रैगन बोट और फिशरमैन बोट आदि स्पर्धाएं करवाई जाएंगी।

इसमें स्थानीय युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इसी के चलते निदेशक ने झील का निरीक्षण किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत और ईशान अख्तर भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *