# एचआरटीसी स्टाफ के लिए दिल्ली में बनेगा एसी रेस्ट रूम, साथ में मिलेंगी ये सुविधाएं,,,

AC rest room will be built for HRTC staff in Delhi

अब दिल्ली रूट पर जाने वाले एचआरटीसी के चालक-परिचालकों को एसी रेस्ट रूम की सुविधा मिलेगी। साथ में एसी रेस्ट रूम में बिस्तर, गद्दे, चादरें, शौचालय और नहाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

दिल्ली रूट पर आवाजाही करने वाले एचआरटीसी के चालक-परिचालकों को जल्द ही दिल्ली में एसी रेस्ट रूम की सुविधा मिलेगी। उनकी सुविधा के लिए एचआरटीसी ने 124 चालक-परिचालकों की क्षमता वाला रेस्ट रूम तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है।

निर्माण कार्य के लिए एस्टिमेट तैयार कर टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। एसी रेस्ट रूम में बिस्तर, गद्दे, चादरें, शौचालय और नहाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। निगम प्रबंधन ने 15 सितंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों के स्टाफ की सुविधा के लिए एसी सुविधा से लैस रेस्ट रूम तैयार करवाया जाएगा। औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। तीन महीने के भीतर सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *