# नालागढ़ से बावा, देहरा से राजेश का दावा मजबूत, हमीरपुर पर माथापच्ची..

CM Sukhu discussed with high command in New Delhi regarding Congress candidates tickets will be announced soon

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर हाईकमान से चर्चा की। एक-दो दिन के भीतर पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। शुक्रवार दोपहर बाद सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक के साथ संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ल इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका गए हैं। एक-दो दिन में इनके भी लौटने की संभावना है।

विधानसभा उपचुनाव के लिए नालागढ़ से हरदीप बावा, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। हमीरपुर हलके को लेकर माथापच्ची चल रही है। यहां से पूर्व प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा सहित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू और पूर्व विधायक अनीता वर्मा हमीरपुर से टिकट की दौड़ में शामिल हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला के इस हलके से जीत दर्ज करने को कांग्रेस मजबूत रणनीति बनाने में जुटी है। इसके चलते ही यहां सभी संभावनाओं पर विस्तार से मंथन किया जा रहा है। उधर, उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा के तीनों प्रत्याशी शुक्रवार से चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस भी जल्द ही टिकटें तय कर अपने योद्धाओं को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है।

हमीरपुर सीट से भाजपा से नाराज चल रहे कुछ नेताओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के विराेध के चलते भाजपा के नेताओं को पार्टी में शामिल कर टिकट देने का जोखिम लिए जाने के आसार कम हैं। बहरहाल, सभी राजनीतिक समीकरणों से होने वाले लाभ और हानि को लेकर पार्टी के स्तर पर मंथन किया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पार्टी हाईकमान के साथ चर्चा भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *