मनाली पहुंचने वाले सैलानी लाहौल का कर रहे रुख, बारालाचा और शिंकुला पास पहली पसंद

Tourists arriving in Manali Lahaul Baralacha and Shinkula Pass are their first choice

मनाली आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा तो है ही साथ में बारालाचा और शिंकुला पास पर्यटकों की पहली पसंद बने हैं। मनाली के अधिकतर बड़े होटल इन दिनों पैक चल रहे हैं। छोटे होटलों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक कमरे बुक हैं।

मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हजारों सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। मनाली आ रहे पर्यटक लाहौल की ठंडी वादियों का भी रुख कर रहे हैं। हर रोज हजारों पर्यटक लाहौल-स्पीति की सैर करने निकल रहे हैं। एक सप्ताह में 74,918 वाहन अटल टनल के आर-पार हुए। प्रतिदिन लाहौल की ओर जाने वाले वाहनों का आंकड़ा भी 4,000 के आसपास पहुंच रहा है।

मनाली आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा रहता है। हर रोज हजारों पर्यटक रोहतांग जा रहे हैं। लाहौल-स्पीति की ठंडी वादियां पर्यटकों को भा गई हैं। अटल टनल बनने के बाद लाहौल में पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं। बारालाचा और शिंकुला पास पर्यटकों की पहली पसंद बने हैं। चंद्रताल और दीपकताल में भी हर रोज पर्यटकों का मेला लग रहा है। इसके अलावा सिस्सू और कोकसर में भी पर्यटक जमकर मस्ती करने पहुंच रहे हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक अटल टनल रोहतांग से एक सप्ताह में 74,918 पर्यटक वाहन आरपार हुए। इनमें 30,031 वाहन लाहौल गए, जबकि 44,887 मनाली की ओर आए। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में अटल टनल रोहतांग होकर रोज 9,000 से लेकर 14,000 वाहन आर पार हुए हैं।

मनाली के होटलों में 70 से 80% तक कमरे बुक
मनाली के अधिकतर बड़े होटल इन दिनों पैक चल रहे हैं। छोटे होटलों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक कमरे बुक हैं। मनाली में शाम होते ही माल रोड पर पर्यटकों का मेला लग रहा है। दोपहर को स्थानीय पर्यटन स्थलों और रोहतांग में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। पर्यटन कारोबारी नरेंद्र सूद ने बताया कि इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर चल रहा है। अधिकतर होटल पैक चल रहे हैं। 10 से 16 जून तक अटल टनल के आर पार होने वाले वाहनों का आंकड़ा तिथि वाहन गए वाहन आए।

10 से 16 जून तक अटल टनल के आरपार होने वाले वाहनों का आंकड़ा

तिथि वाहन गएवाहन आए
10 जून39765784
11 जून 33205448
12 जून35745890
13 जून36895836
14 जून38266021
15 जून 51877690
16 जून64598218

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *