हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-707 पांवटा साहिब-हाटकोटी पर भारी भूस्खलन के चलते यातायात ठप हो गया है। पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा व बड़े-बड़े पत्थर हाईवे पर आ गए हैं। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं लोग पैदल ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। बरसात आने से पहले ही हाईवे पर भारी भूस्खलन से लोगों मे दहशत है। बता दें, सोमवार देर शाम को नेशनल हाईवे-707 पर शिलाई से करीब आठ किलोमीटर पहले पहाड़ी दरकने से नेशनल हाईवे बंद हो गया।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे-707 पर निर्माणाधीन कंपनियों की ओर से की गई कटिंग के चलते यहां भारी भूस्खलन हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार नेशनल हाईवे में निर्माणाधीन कंपनियों की की ओर से अवैज्ञानिक तरीके से किया जा रहे खनन से भूस्खलन हो रहा है। इसका खामिया स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब से नेशनल हाईवे के निर्माण का कार्य चल हुआ है तब से कई बार यहां भूस्खलन हो चुका है। इसके चलते कई कई दिन तक हाईवे बंद रहता है। हाईवे के बंद रहने के कारण लोगों का संपर्क आसपास के क्षेत्र से कट जाता है और उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।