बिजली महादेव के लिए प्रस्तावित रोपवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। 15 अगस्त से पहले रोपवे का टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा। कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से यह मामला उठाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने मौके पर ही दिल्ली फोन कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल कर यह बात कही।
272 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले इस रोपवे का टेंडर राजस्थान की एक कंपनी को मिला है। रोपवे बनने से कुल्लू जिला मुख्यालय व इसके आसपास के क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोपवे को केंद्र सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बिजली महादेव रोपवे का निर्माण जिला मुख्यालय के साथ लगते पिरड़ी से होगा और यह बिजली महादेव के मंदिर से करीब 300 मीटर नीचे तक लगाया जाएगा। रोपवे सुविधा मिलने के बाद सैलानी और स्थानीय लोग पिरड़ी से सात मिनट के भीतर बिजली महादेव पहुंचकर यहां की वादियों के साथ अधिष्ठाता बिजली महादेव के भी दर्शन कर सकेंगे। सीपीएस ठाकुर ने कहा कि रोपवे निर्माण से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा