हिमाचल के आईएएस अधिकारियों का दिल्ली पर आ गया दिल, जानें पूरा मामला

Himachal's IAS officers have fallen in love with Delhi, know the whole matter

हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अफसरों का दिल दिल्ली  पर आ गया है। इनका दिल्ली जाने का मोह नहीं छूट रहा है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाने वाले अधिकारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आईएएस अमनदीप गर्ग, शाइनामोल और मनीष गर्ग पहले से दिल्ली जाने को तैयार हैं। अब प्रियतू मंडल, रोहन चंद ठाकुर, मानसी सहाय और अरिंदम चौधरी ने भी आवेदन कर दिया है। 16 वरिष्ठ आईएएस अफसर पहले से ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 153 आईएएस अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं।

हिमाचल कैडर के करीब 20 आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति सहित लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी होने के बाद प्रदेश की अफसरशाही में बड़े बदलाव होने की संभावना भी है। इसी बीच कई अफसरों ने दिल्ली में सेवाएं देने के लिए आवेदन कर सरकार की मुश्किले भी बढ़ा दी हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के इच्छुक आईएएस अफसरों में प्रधान सचिव अमनदीप गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग और ए शाइनामोल शामिल है। अब एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर, निदेशक पर्यटन मानसी सहाय ठाकुर, सचिव ग्रामीण विकास प्रियतू मंडल और विशेष सचिव ऊर्जा अरिंदम चौधरी ने भी आवेदन कर दिए हैं। 

हिमाचल कैडर के तीन वरिष्ठ अफसर इसी साल होंगे सेवानिवृत्त
हिमाचल कैडर के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इस वर्ष सेवानिवृत्त भी होने हैं। इनमें केंद्र सरकार में सचिव अली रजा रिजवी इसी माह, प्रदेश में सलाहकार के पद पर कार्यरत निशा सिंह नवंबर 2024 और केंद्रीय शिक्षा सचिव के संजय मूर्ति दिसंबर में सेवानिवृत्त होने है। इनके अलावा आईएएस अधिकारियों में केके पंत, अनुराधा ठाकुर, भरत खेड़ा, डॉ. रजनीश, सुभाशीष पंडा, पुष्पेंद्र राजपूत, आर सेलवम, रितेश चौहान, ललित जैन, ऋगवेद ठाकुर, देवश्वेता बनिक और पंकज राय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। नंदिता गुप्ता और मीरा मोहंती भी इन दिनों दिल्ली में सेवारत हैं। उधर, सचिव डॉ. अभिषेक जैन लंबी छुट्टी पर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *