बाहरा विश्वविद्यालय की मन्नत बनी मिस हिमाचल

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (WFF) द्वारा आयोजित मिस हिमाचल कंटेस्टेंट में बाहरा विश्वविद्यालय की स्कूल आफ लॉ की छात्रा मन्नत ने मिस हिमाचल का खिताब अपने नाम कियाl यह कार्यक्रम 13 जुलाई 2024 को ऊना हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था।
इससे पहले मन्नत ने मिस शिमला 2024, MV मिस हिमाचल फर्स्ट रनरअप, मिस ग्लैमर 2023 विनर जेसे खिताब भी अपने नाम किए हैं l
मन्नत ने बताया की मेरी सफलता के पीछे प्रेरणा निश्चित रूप से मेरी माँ हैं। एक सिंगल पेरेंट होने के नाते उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। वह हमेशा मेरे लिए एक रोल मॉडल रहीं। उन्हें एक ही समय में पुलिस की नौकरी और घर संभालते देखकर मैं और भी ज्यादा मजबूत बन गई।
मन्नत बाहरा विश्वविद्यालय में BALLB की छात्रा है और मन्नत ने बताया मेरी सफलता में मेरा दूसरा स्तंभ था। मन्नत ने ये भी बताया की कुलाधिपति बाहरा विश्वविद्यालय गुरवीन्द्र सिंह बाहरा ने हमेशा मुझे प्रेरित किया। वे हमेशा मेरा समर्थन करते थे उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और मुझे ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वास्तव में मुझे ऐसा माहौल दिया जो मेरे लिए दूसरे घर जैसा लगा।
मन्नत के मिस हिमाचल बनने पर बाहरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गुरवीन्द्र सिंह बाहरा, कुलपति प्रोफेसर सतवीर सिंह सहगल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर आर एम भगत, रजिस्ट्रार विनीत कुमार, डायरेक्टर एडमिसन एंड मार्केटिंग अनुराग अवस्थी, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर अखिलेश रनौत, विधि विभाग के अध्यक्ष डाक्टर मंदीप वर्मा, एवं विधि विभाग के सभी अध्यपकों ने मन्नत को मिस हिमाचल का खिताब जीतने पर शुभकामनाएं प्रेषित की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *