चंडीगढ़-शिमला फोरलेन बंद रहने से नाहन में बढ़ा ट्रैफिक का मामला

एनएच चंडीगढ़-शिमला और चंडीगढ़-मनाली फोरलेन के भारी भू-स्खलन के चलते बंद होने से हजारों मालवाहक वाहनों को जिला मुख्यालय नाहन से होकर डायवर्ट किया गया है। अचानक हुए यातायात बदलाव और दबाव से जिला प्रशासन का यातायात तंत्र भारी दबाव में आ गया है। बीती रात से जिला मुख्यालय नाहन में दिल्ली, अंबाला, हरियाणा इत्यदि की मंडियों में जाने वाला सेब और सब्जियों के भारी वाहनों का लोड अब राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के स्थान पर नाहन की संकरी सडक़ के बीच आ गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा स्थिति में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में यातायात व्यवस्था को किस तरह नियत्रित किया जा रहा है।हालत यह है नाहन यातायात पुलिस सहित सदर थाना नाहन का पूरा अमला डायवर्ट यातायात व्यवस्था के बीच रहा। वहीं गुरुवार को एसएचओ सदर थाना राजेश पॉल के अनुसार अब तीन अतिरिक्त बटालियन से फोर्स को लाया जा रहा है। मौजूदा हालत में बटालियन की 80 से 90 पुलिस की टीम के अलावा सदर थाना व यातायात पुलिस के दर्जनों जवान व अधिकारी डायवर्ट हुई व्यवस्था को संभालने के लिए बुला लिए गए है। नाहन के कारमेल कॉन्वेट व मोहल्ला गोविंदगढ़ दो ऐसे संवेदनशील व तंगहाल स्थल है, जहां भारी सेब व सब्जियों के वाहनों को बिना नियत्रण के गुजारना किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला है। एसएचओ राजेश पॉल ने बताया कि नाहन की सडक़ों पर आए राष्ट्रीय राजमार्ग के डायवर्ट ट्रैफिक दबाव के बीच दो स्थानों पर वाहनों को 15-15 के बैच में उपर से नीचे और नीचे से उपर की छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *