हिमाचल के कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट, शिमला में झमाझम बरसे बादल

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात झमाझम बारिश दर्ज की गई। नाहन में 63.9, कंडाघाट 48.0, धाैलाकुआं 39.5, पच्छाद 27.3 और शिमला में 26.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी शिमला में कई दिनों बाद बारिश हुई। वहीं आज राजधानी में हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई हुई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 व 23 जुलाई के लिए कई भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरनगर 23.6, भुंतर 23.2, कल्पा 15.9, धर्मशाला 21.0, ऊना 25.0, नाहन 24.1, पालमपुर 20.5, सोलन 20.6, मनाली 20.2, कांगड़ा 23.2, मंडी 25.8, बिलासपुर 25.9, हमीरपुर 25.3, चंबा 22.7, डलहाैजी 15.6, जुब्बड़हट्टी 21.0, कुफरी 21.0, नारकंडा 14.5, भरमाैर 18.6, रिकांगपिओ 20.3, धाैलाकुआं 23.7, बरठीं 25.1, समदो 18.3, कसाैली 17.4, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 27.0, ताबो 16.5 और मशोबरा में 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

15 घंटे कटा रहा 27 पंचायतों और काजा-स्पीति का संपर्क
जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। बुधवार रात करीब एक बजे बोक्टू के पास जल शक्ति विभाग की सिंचाई नहर भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे भारी मात्रा में मलबा और बड़े पत्थर एनएच पर आ गए। इस कारण एनएच पूरी तरह से दलदल में तबदील हो गया। राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद होने से पूह खंड की 27 पंचायतों और काजा-स्पीति का देश-दुनिया से संपर्क कट गया। गुरुवार शाम चार बजे के करीब एनएच को कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *