भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज ने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे देश में भाजयुमो मशाल यात्रा निकलेगा। हिमाचल में भी भाजपा संगठन के साथ मिलकर युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज शर्मा के नेतृत्व में पूरे विधानसभा क्षेत्रों में कारगिल विजय दिवस को मशाल यात्रा के रूप में मनाएगा। इस दिन को भाजपा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संकल्प के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाती है और यह दिवस पूरे देश के लिए बहुत गर्व का दिन है।
रोहित भारद्वाज ने बताया कि लगभग 3 महीने तक चले भारत-पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई, 1999 को कारगिल में विजय हासिल की थी उन्होंने कहा कि इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है और युवा मोर्चा इस बार राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश व मंडल स्तर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। रोहित ने कहा कि मोर्चा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में क्षेत्र मशाल रैलियों का आयोजन करेगा क्योंकि यह कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ है तो 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक 25 घंटे तक विजय दीप किसी प्रमुख स्थान या स्मारक पर प्रज्वलित रहेगा।
इसके अलावा युद्ध के वीरों को सम्मानित करना व कारगिल विजय दिवस की प्रदर्शनी के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्य गाथा को सामने लाता है, जिन्हें इस मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया है। समूचा प्रदेश व देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल सकता तथा देश की हर युवा पीढ़ी और देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणा शक्ति बने रहेंगे।