फ्री में कर सकेंगे शिमला से राष्ट्रपति निवास तक का सफर

शिमला ऐतिहासिक इमारतों का शहर है। यहां ब्रिटिश शासनकाल के दौरान बनी हर इमारत खुद में कहानी समेटे खड़ी हुई है। ऐसी ही साल 1850 में बनी मशोबरा में एक ऐसी ही इमारत है, जिसका निर्माण कोटी के राजा ने करवाया था और इसे आज राष्ट्रपति निवास के नाम से जाना जाता है।  अप्रैल 2023 में राष्ट्रपति निवास को आम जनता के दीदार के लिए खोला गया था। 25 जुलाई को देश की मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपति निवास की ओर से एक विशेष सुविधा दी जा रही है। यहां घूमने के इच्छुक पर्यटकों और लोगों को मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बस शिमला की लिफ्ट पार्किंग के नजदीक से छराबड़ा तक चलाई जा रही है। एचआरटीसी की इस बस में आवाजाही पूरी तरह मुफ्त है। राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। फिलहाल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


बता दें कि साल 1850 में कोटी के राजा ने इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण करवाया था। उस वक्त सिर्फ यहां एक ही मंजिल थी। साल 1860 में एमसी कमिश्नर लॉर्ड विलियम ने कोटी के राजा से इस इमारत को लीज पर लिया। उस वक्त उन्होंने इस भवन को लीज पर लेने के लिए 2 हजार 825 रुपए की भारी-भरकम राशि चुकाई थी। साल 1890 में इस इमारत में दो मंजिल बनवाई गई।

यह ऐतिहासिक इमारत 10 हजार 628 वर्ग फीट में फैली है। आजादी से पहले इस ऐतिहासिक इमारत में वायसराय रहा करते थे। वे ऑब्जर्वेटरी हिल पर बने वायसराय लॉज की इमारत से वीकेंड पर यहां आया करते थे। वायसराय लॉज की इस इमारत को आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के नाम से जाना जाता है, जो साल 1888 में बनकर तैयार हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *