
समग्र शिक्षा के तहत तैयार की गई बदलती तस्वीर पुस्तक को विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। इस पुस्तक की खास बात यह है कि गूगल लेंस के जरिये इसका क्यूआर कोड स्कैन होगा। क्यूआर स्कैन करने पर यह पुस्तक पीडीएफ के प्रारूप में खुलेगी। पुस्तक की पिछली तरफ बने क्यूआर के जरिये पेज-दर-पेज खुलेगी। जब इसका पेज बदलने के लिए विद्यार्थी फोन से स्वाइप करेंगे तो पेज बदलने की तरह आवाज आएगी।
दस शिक्षकों की निगरानी में यह पुस्तक तैयार की गई है। डाइट सरू चंबा ने ऐतिहासिक चंबा चौगान में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में इस पुस्तक की प्रदर्शनी लगाई है। यह प्रदर्शनी लोगों की खासी भीड़ अपनी ओर खींच रही है। खासकर, बदलती तस्वीर पुस्तक को लेकर लोगों में खासी चर्चा है।
पौराणिक खेलों से करवाएगी रू-ब-रू
इस पुस्तक में शिक्षा को लेकर शिक्षकों के नवाचार लिखे गए हैं। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूलों की भी कहानियां भी शामिल हैं। इसके अलावा व्यक्ति विशेष पर भी कहानियां लिखी गई हैं। इस पुस्तक में उन खेलों के बारे में भी लिखा गया है, जो अब विलुप्त हो गए हैं। यह पुस्तक पौराणिक खेलों को एक बार फिर उत्थान का रास्ता दिखा रही है। राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी युद्धवीर टंडन ने बताया कि इस पुस्तक को एक माह से भी कम समय में तैयार किया गया है। शिक्षकों की एक संयुक्त टीम ने इस पर कार्य किया है।