जल्द घोषित होगा स्नातक डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष का परिणाम

HPU Shimla: The result of the first year of the bachelor's degree course will be declared soon

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्नातक डिग्री कोर्स के बीएससी, बी कॉम प्रथम वर्ष के नतीजे घोषित करने की तैयारी में है। उससे पहले स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। आने वाले एक सप्ताह में इन दोनों कक्षाओं और इसके बाद बीए प्रथम वर्ष का परिणाम विवि घोषित कर सकता है। विश्वविद्यालय के यूजी प्रथम वर्ष के करीब 28 हजार विद्यार्थियों की दो लाख 56 हजार में से करीब 2 लाख 28 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।

शेष कार्य के दो तीन दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। विवि प्रशासन की ओर से विवि से संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों से अपने छात्र छात्राओं की इंटरनल असेस्मेंट, प्रैक्टिकल के अवार्ड एंटर करने और उसे जल्द वेरिफिकेशन को लेकर ई-मेल के माध्यम से सहयोग मांगा गया है। कॉलेजों से कल तक बी कॉम और बीएससी, इसके बाद बीए प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के अवार्ड ऑनलाइन वेरिफाई करने को कहा गया है। 

 कॉलेजों को चेताया गया है कि यदि वे अवार्ड समय से वेरिफाई नहीं करते, तो छात्रों के अधूरे परिणाम के लिए कॉलेज जिम्मेदार होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने माना कि स्नातक डिग्री कोर्स बीएससी, बी कॉम का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और परिणाम लगभग तैयार है। कुछ कॉलेजों के इंटरनल असेस्मेंट के अवार्ड कॉलेजों से ऑनलाइन वेरिफाई नहीं हुए हैं। ऐसे कॉलेज मंगलवार तक हर हाल में इन्हें वेरिफाई करना सुनिश्चित करें, जिससे पूरे परिणाम घोषित हो और छात्र छात्राओं को नतीजों को लेकर कोई परेशानी पेश न आए। 

तीन पीएचडी कोर्स वर्क का परिणाम घोषित
 हिमाचल प्रदेश विवि ने मार्च माह में आयोजित की गई पीएचडी कोर्स वर्क में तीन विभागों के पीएचडी कोर्स वर्क का परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें पीएचडी साइकोलॉजी, समाज शास्त्र और सस्टेनेबल रूरल डवेल्प्मेंट कोर्स वर्क शामिल हैं। इसे छात्र अपने लॉग इन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।

एमबीए कोर्स : 6 और 7 अगस्त को जीडी इंटरव्यू
 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र खनियारा, धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एमबीए कोर्स की सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू का शेड्यूल तय कर जारी कर दिया है। संस्थान में छह और सात अगस्त को रोल नंबर के हिसाब से बनाए ग्रुप की काउंसलिंग की जानकारी जारी की है। छात्रों के लिए सूचना और शेड्यूल को एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। केंद्र के निदेशक प्रो. ओपी वर्मा की ओर से जारी की गई इस सूचना के अनुसार, छह और सात अगस्त को होने वाले जीडी इंटरव्यू में 96 विद्यार्थी अलग-अलग बनाए समूहों में अलग समय के हिसाब से जीडी इंटरव्यू में अपीयर होंगे। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए केंद्र एमबीए की तय 30 सीटों को बढ़ा सकता है। इसके लिए केंद्र आवश्यकतानुसार विवि प्रशासन से विशेष अनुमति लेगा।

ये दस्तावेज लाने होंगे अनिवार्य
निदेशक प्रो. ओपी वर्मा ने बताया कि ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दसवीं, बारहवीं और स्नातक डिग्री से संबंधित दस्तावेज साथ लाने होंगे और उनकी एक प्रति साथ लानी होगी। मूल हिमाचली प्रमाण पत्र अपनी श्रेणी से संबंधित आरक्षित एससी, एसटी, ओबीसी, ई-डब्लू एस, दिव्यांग और सिंगल गर्ल चाइल्ड जैसे प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। साथ ही आवेदन फार्म, प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांक खेल और कल्चरल कोटा से संबंधित दस्तावेज के अनुरूप लाने होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *