हिमाचल प्रदेश में एक सजावटी पौधे से रूट स्टॉक बना दिया गया है। अब इस पर सात किस्मों के गुठलीदार फल उगाए जाएंगे। इसे आडू़, प्लम, खुमानी, प्रून, बादाम, एप्रिकॉट और नेक्टि्रन के कॉमन रूट स्टॉक के रूप में खोजा गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शिमला कार्यालय ने इसे पूसा स्टोन फ्रूट रूट स्टॉक-102 नाम दिया है। राज्य में इस रूट स्टॉक पर कलम कर ये पौधे उगाए जाएंगे। यह रूट स्टॉक हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक तरीके से उगाए जा रहे अन्य मूल वृंतों से अच्छा होगा। इसकी अच्छी रोगरोधी क्षमता होगी।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शिमला कार्यालय ने इसे पूसा स्टोन फ्रूट रूट स्टॉक-102 नाम दिया है। राज्य में इस रूट स्टॉक पर कलम कर ये पौधे उगाए जाएंगे। यह रूट स्टॉक हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक तरीके से उगाए जा रहे अन्य मूल वृंतों से अच्छा होगा। इसकी अच्छी रोगरोधी क्षमता होगी।