हिमाचल के शिल्पकारों एवं कारीगरों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन देने के साथ समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले लिए डॉ. राकेश कुमार को सराहनीय प्रयासों के चलते हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेरणा स्रोत सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। डाॅ. राकेश कुमार शर्मा इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के चीफ मेंटर हैं। डॉ. राकेश कुमार को उन्होंने हिमाचल में कौशल विकास, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, शिल्प, व्यंजन कला और संस्कृति संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। विशेष तौर पर हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, कला, साहित्य, शिल्प और पर्यटन को वैश्विक पटल तक पहुंचाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।
हिमाचल की संस्कृति, साहित्य, कला एवं हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए बिजनेस मीटिंग आयोजित कर हिमाचल में हस्तशिल्प उद्योग, नवाचार को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास किया गया। दिल्ली में जन्मे और वहां पर रहने वाले डाॅ. राकेश शर्मा मूलरूप से उपमंडल पालमपुर की सुलह विधानसभा क्षेत्र के गांव खुड़ल के रहने वाले हैं। खुड़ल गांव में स्थापित माता जगत तारिणी मंदिर संस्था के माध्यम से स्थानीय युवाओं को कला, साहित्य, स्पोर्ट्स आदि क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के अद्भुत प्रयास भी किए जा रहे हैं। मंदिर में तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में यह कई लोगों व बच्चों की सेवा करते हैं।
मिल चुके हैं कई सम्मान
हैंडीक्राफ्ट मैन ऑफ इंडिया डॉ. राकेश कुमार कई प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत हो चुके हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान डॉ. राकेश कुमार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय तमिल विश्वविद्यालय यूएसए की ओर से डी लिट की उपाधि प्रदान की गई है। जापान सरकार ने जापान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए जेट्रो कमेंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया। इस सम्मान से सम्मानित होने वाले वे पहले भारतीय हैं। इसके अलावा उन्हें मिले सम्मान की एक काफी लंबी चौड़ी सूची है।