निजी संस्थानों में 10 फीसदी महंगा हुआ दो वर्षीय डीएलएड कोर्स, इस सत्र से देनी होगी इतनी फीस

Himachal News Two-year D.El.Ed. course becomes 10% costlier in private institutions

हिमाचल के निजी जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड कोर्स) इस सत्र से 10 फीसदी महंगा हो गया है। प्रशिक्षुओं को अब सब्सिडाइज्ड सीट की 3300 और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट की 7300 रुपये अधिक फीस जमा करवानी होगी। शिक्षा विभाग ने जून में फीस बढ़ोतरी की थी। इस सत्र से फीस की नई दरें लागू होंगी। नई दरों के मुताबिक सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 19,800 और नॉन सब्सिडाइज्ड के लिए 33 हजार रुपये सालाना फीस लगेगी। पहले सब्सिडाइज्ड के लिए 16,500 और नॉन सब्सिडाइज्ड के लिए 25,700 रुपये फीस ली जाती थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि निदेशालय की ओर से संशोधित किए फीस स्ट्रक्चर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और इस सत्र से इसके मुताबिक ही दो साल के कोर्स की फीस ली जाएगी।

16 से शुरू होगी काउंसलिंग, 1550 सीटें हैं निजी संस्थानों में
दो साल के डीएलएड कोर्स के लिए 16 अगस्त से काउंसलिंग शुरू की जा रही है। अगस्त में काउंसलिंग पूरा कर सितंबर में पढ़ाई शुरू करने की योजना है। प्रदेश में 28 निजी शिक्षण संस्थान हैं, इनमें डीएलएड की 1550 सीटें हैं। 775 सीटें सब्सिडाइज्ड और इतनी ही नॉन सब्सिडाइज्ड हैं।

सरकारी संस्थान में 900 सीटें
सरकारी जिला प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड की 900 सीटें भरी जाएंगी।

फीसपहले  अब
एनुअल फीस 3870  4257
एडमिशन फीस20002200
री एडमिशन फीस100    110
बिल्डिंग फंड1000 1100
हाउस एग्जामिनेशन100110
आईडेंटीडी कार्ड5055
मेडिकल फंड1011
सोशायटी फंड5055
स्पोर्ट्स फंड100110
कल्चरल फंड 100 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *