कांगड़ा के खैरियां गांव में नौ साल के बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, पांच दिन बाद हुई मौ#त


 

A nine-year-old child was bitten by a snake in Khairian village of Kangra died after five days

जिला कांगड़ा के ब्लॉक फतेहपुर की ग्राम पंचायत बगडोली के वार्ड सात गांव खैरियां में सांप के काटने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसमें परिजनों के साथ-साथ हर कोई सदमे में है। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त की रात को नौ वर्षीय आयुष कुमार पुत्र रमन कुमार खैरियां बिस्तर पर सोया हुआ था। जिसे रात तकरीबन साढ़े 11 बजे जहरीले सांप ने डस लिया।

हालांकि सांप को परिजनों द्वारा मार दिया गया। सांप के डंसने के बाद बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों द्वारा बिना समय गंवाए उसे राजा के तालाब के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों के मना करने के बाद परिजन बच्चे को पठानकोट ले गए।

पठानकोट में दो दिन वेंटिलेटर पर रखा गया। किंतु कोई भी रिस्पॉन्स न मिलने पर डॉक्टरों द्वारा उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को टांडा अस्पताल ले जाया गया। वहां पांच दिन बाद बच्चे की मौत हो गई। मृतक आयुष का भाई पीयूष भी शारीरिक तौर पर विकलांग है। वहीं, क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दुखों के पहाड़ झेल रहे मृतक आयुष के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

इन बातों का रखें ध्यान 

  • सांप के डसने पर तुरंत इंसान को सांप से दूर करें और एंबुलेंस बुलाएं। 
  • सांप दिल के नीचे वाले हिस्से में डसे तो तुरंत उस इंसान को लिटा दें। 
  • जहर फैलने से रोकने के लिए उस व्यक्ति को शांत रखें। 
  • सांप के डसने वाली जगह को ढीली और साफ पट्टी से ढंक दें।  
  • घाव के आसपास कोई ज्वेलरी, धागा बंधा है तो तुरंत खोलकर हटा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *