आईजीएमसी के पास क्रिस्टोफैन में एक मृत जंगली बिल्ली मिलने से हड़कंप मच गया। जंगली बिल्ली का रंग और धारियां तेंदुए से मिलती-जुलती थीं। लोगों ने इसे तेंदुआ समझ लिया और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में वन्यजीव विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि यह तेंदुआ नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली है। वन्यजीव विभाग शिमला के डीएफओ शाहनवाज ने कहा कि तेंदुआ बिल्ली की पहचान करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह तेंदुए से काफी मिलती-जुलती होती है।
हालांकि, यह जानवर तेंदुए की तरह खतरनाक नहीं होता। इस घटना से घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस ने तेंदुआ बिल्ली के शव को वन्यजीव विभाग को सौंप दिया है, जहां मौत के कारणों की जांच की जाएगी।