येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार दोपहर को झमाझम बारिश दर्ज की गई। बारिश से माैसम कूल-कूल हो गया। कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश से नाले उफान पर आ गए और कई सड़कें लबालब हो गईं। उधर, प्रदेश के कुछ भागों में 13 सितंबर तक माैसम खराब बना रहने की संभावना है। 8 सितंबर से राज्य में बारिश में कमी आने की संभावना है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान मालरांव में 64.0, पंडोह 32.5, बरठीं 30.4, अघार 29.8, मंडी 28.7,भटियात(चुवाड़ी) 28.4, जुब्बड़हट्टी 26.0, सुंदरनगर 18.6, भुंतर 25.7, मनाली 12.0, कुफरी 11.6, धाैलाकुआं 13.0, कसाैली 18.2, पांवटा साहिब 13.4 व सराहन में 11.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.3, सुंदरनगर 21.1, भुंतर 19.5, कल्पा 13.5, धर्मशाला 18.5, ऊना 20.4, नाहन 22.1, केलांग 9.7, पालमपुर 17.5, सोलन 19.2, मनाली 16.1, कांगड़ा 21.7, मंडी 21.2, बिलासपुर 23.6, चंबा 22.1, डलहाैजी 13.0, कुकुमसेरी 11.1, भरमाैर 16.0, धाैलाकुआं 24.2, बरठीं 22.9, समदो 15.4, कसाैली 17.1, पांवटा साहिब 24.0, देहरा गोपीपुर 25.0, ताबो 30.8, नेरी 23.3 व सैंज में 18.9 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया।
मानसून सीजन में सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश
इस मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधी के दाैरान बिलासपुर में सामान्य बारिश दर्ज की गई। चंबा में सामान्य से 31, हमीरपुर 28, कांगड़ा 7, किन्नाैर 38, कुल्लू 19, लाहाैल-स्पीति 73, मंडी 5, सिरमाैर 7 , सोलन 27 व ऊना में 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, शिमला जिले में सामान्य से 13 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है।