किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी, तापमान गिरा, 117 सड़कें बाधित…

Himachal Weather: Snowfall in high altitude areas of Kinnaur, temperature dropped, many roads blocked in the s

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दाैर जारी है। कल्पा, निचार और पूह खंड के अधिकांश ऊंचे इलाकों में शुक्रवार सुबह भी बर्फबारी हुई । जिले के भारत-तिब्बत सीमा के समीप नकदम, नित्थल, थाच, खानादुमति, रानीकंडा, किन्नौर कैलाश, नाको के रियोपुरगिल, सांगला कंडा, रक्षम के शोशला पीक, बटसेरी की सीगन पहाड़ियों, भावावैली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। वहीं, जिले के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है।

इतने दिन खराब रहेगा माैसम
चोटियों पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दाैरान गुलेर में 64.2, पालमपुर 46.4, धर्मशाला 41.0, सलापड़ 27.1, चौपाल 21.4, सांगला 20.8, कल्पा 20.3, नयनादेवी में 18.4, कसाैली 10.0 व पांवटा साहिब में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई भागों में 19 सितंबर तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 

34 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति स्कीमें प्रभावित
उधर, शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से 117 सड़कें आवाजाही के लिए ठप रहीं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त है। इसके अतिरिक्त 34 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति स्कीमें भी प्रभावित हैं। सबसे अधिक  सड़के शिमला व मंडी जिले में प्रभावित हैं। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.0, सुंदरनगर 20.5, भुंतर 22.2, कल्पा 10.0, धर्मशाला 18.0, ऊना 22.0, नाहन 22.0, केलांग 8.8, पालमपुर 16.0, सोलन 18.0, मनाली 16.1, कांगड़ा 19.8, मंडी 20.2, बिलासपुर 21.7, चंबा 20.0, डलहाैजी 14.9, कुकुमसेरी 8.9, धाैलाकुआं 23.3, कसाैली 15.2, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 23.0, मशोबरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *