पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार पहुंचे ऊना, बेटे को गले लगा भावुक हुईं मां…

Paralympic silver medalist Nishad Kumar reached home, mother became emotional after hugging her son

 पेरिस पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार शुक्रवार को ऊना पहुंचे। मेहतपुर पहुंचने पर निषाद का प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। पैतृक गांव बदायूं से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा से निषाद का स्वागत किया। वहीं पदक लेकर लौटे  बेटे को गले लगाकर माता पुष्पा देवी की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।  निषाद कुमार का अंब पहुंचने पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू, एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने स्वागत किया।  बदाऊं पहुंचने के बाद सबसे पहले वह स्थानीय ठाकुर द्वारा मंदिर में शीश बनवाएंगे।

इसके बाद घर में परिजनों की तरफ से उनके लिए विशेष केक का इंतजाम किया गया है। इस मौके पर उनके साथ आने वाले प्रशंसकों के खाने-पीने का कार्यक्रम भी रहेगा। निषाद की बहन रमा देवी ने बताया कि भाई के घर पहुंचने पर उनके मनपसंद भोजन की व्यवस्था की गई है। उधर, निषाद कुमार ने सोशल मीडिया में वीडियो संदेश के माध्यम से अपने प्रशंसकों को अपने आने के बारे में सूचित किया है और वहां पहुंचकर उसे आशीर्वाद देने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *