हिमाचल में जमकर बरसे बादल, राज्य में भूस्खलन से 156 सड़कें बाधित, जानें माैसम पूर्वानुमान

Himachal Weather: Heavy rains in state, 156 roads blocked due to landslides in the state, know imd weather for

हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दाैरान बादल जमकर बरसे हैं। वहीं, लाहाैल-स्पीति, किन्नाैर की ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। शुक्रवार रात को हुई ताजा बर्फबारी से लाहाैल की चोटियां चांदी की तरह चमक गई हैं। वहीं कुल्लू में रातभर बारिश का दौर जारी रहा। कुल्लू में सुबह-शाम ठंडक बढ़ गई है और लोगों ने गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। लाहौल घाटी में लगातार ठंड बढ़ रही है। इसका असर मनाली-लेह मार्ग की आवाजाही भी पड़ रहा है। रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, हनुमान टिब्बा, लदाखी पीक, शिंकुला के साथ बारालाचा दर्रा में भी बर्फ गिरी है।

383 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित
वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान कटाैला में 78.4, पालमपुर 68.0, बैजनाथ 60.0, मंडी 58.4, गुलेर 56.4,धर्मशाला 53.0, कुफरी 51.4, शिमला 50.0, जोगिंद्रनगर 50.0, नयनादेवी 48.6, कांगड़ा 46.6, नगरोटा सूरियां 46.0, सोलन 22.6, मनाली 28.0, कसाैली 13.6 और पांवटा साहिब में 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जगह-जगह भूस्खलन से राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक एक नेशनल हाईवे सहित 156 सड़कें बाधित थीं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 383 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा सड़कें, बिजली आपूर्ति शिमला, मंडी, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले में प्रभावित हैं।

नाै घंटे बंद रहा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, रातभर मलबे में फंसी रही थार
भारी बारिश के चलते आए मलबे से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 9 मील के पास करीब नाै घंटे बंद रहा।  मलबे की चपेट में एक थार गाड़ी भी आ गई। रात करीब 2:00 बजे गाड़ी मलबे की चपेट में आई। गाड़ी में दो लोग सवार थे। इसके बाद बाप और बेटे ने भाग कर अपनी जान बचाई। रात से मंडी-पंडोह मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।  सुबह लगभग 8:30 बजे कड़ी मशक्कत के बाद थार को मलबे से निकला गया। इसके बाद एनएच को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। मंडी-कुल्लू मुख्य सड़क बंद होने के कारण सुरंगों में भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। फंसे हुए वाहन बाद में वाया गोहर होते हुए निकाले गए। 

जानें 20 सितंबर तक कैसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर आज भी बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के कुछ भागों में 20 सितंबर तक बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 12.8, सुंदरनगर 19.1, कल्पा 10.0, धर्मशाला 16.0, ऊना 22.4, नाहन 21.1, केलांग 8.8, पालमपुर 15.0, सोलन 17.5, मनाली 15.1, कांगड़ा 18.6, मंडी 20.0, बिलासपुर 21.9, चंबा 20.8, डलहाैजी 12.8, कसाैली 15.3, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 23.0, मशोबरा 12.6, ताबो 8.0 व सैंज में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *