राज्य में कमजोर पड़ा मानसून, 1 से 15 सितंबर तक सामान्य से 20 फीसदी अधिक बरसे बादल…

Himachal Weather: Monsoon update in state, there was 20 percent more rainfall than normal in September

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है।  राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज माैसम साफ बना हुआ है। हालांकि, 18 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 22 सितंबर तक माैसम खराब बना रह सकता है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान बिलासपुर में 100.8, कुफरी 35.0, कसौली 28.0, नेरी 26.5, गोहर-करसोग 24.0, बिजाही 23.2, सुंदरनगर 13.8, धर्मशाला 5.8 व चंबा में 11.5  मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, सोमवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में भूस्खलन से 74 सड़कें प्रभावित रहीं। सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जिले में प्रभावित हैं। इसके अतिरिक्त पांच बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित रहे। 

1 से 16 सितंबर तक सामान्य से 20 फीसदी अधिक बरसे बादल
इस मानसून सीजन के दाैरान 1 से 16 सितंबर तक राज्य में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। इस अवधि  के लिए 78.3 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन 93.7 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में  सामान्य से 76, कांगड़ा 12, किन्नाैर 78, कुल्लू 38, मंडी 79, शिमला 67, सिरमाैर 65 व सोलन में 69 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं चंबा में सामान्य से 11, लाहाैल-स्पीति 65 व ऊना में 36 फीसदी कम बारिश हुई। 

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.5, सुंदरनगर 16.8, भुंतर 16.1, कल्पा 9.5, धर्मशाला 16.0, ऊना 19.5, नाहन 21.1, केलांग 6.8, पालमपुर 14.5, सोलन 17.5, मनाली 12.9, कांगड़ा 18.9, मंडी 19.0, बिलासपुर 19.4, चंबा 16.7, डलहाैजी 13.3, कुकुमसेरी 7.6, भरमाैर 14.0, धाैलाकुआं 22.4, समदो 11.8, कसाैली 16.6, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर  22.0, ताबो 8.1, मशोबरा 14.3 व सैंज में 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *