केंद्र ने अग्रिम राहत के रूप में 189.20 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी

Center approves Rs 189.20 crore as advance relief

गृह मंत्रालय ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से केंद्रीय हिस्से के रूप में और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से अग्रिम राशि के रूप में 14 बाढ़ प्रभावित राज्यों को 5,858.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं। केंद्र सरकार ने इस हिस्से से हिमाचल प्रदेश को अग्रिम के रूप में 189.20 करोड़ रुपये दिए जाने को मंजूरी दी है।

 पत्र सूचना कार्यालय ने जानकारी दी है कि वित्तीय सहायता के अलावा केंद्र सरकार ने सभी बाढ़ प्रभावित राज्यों को अपेक्षित एनडीआरएफ व थल सेना की टीमों की तैनाती और वायु सेना के सहयोग सहित सभी लॉजिस्टिक मदद भी प्रदान की है।

गाैर हो कि बाढ़ प्रभावित राज्यों असम, मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, केरल नगालैंड, त्रिपुरा, गुजरात, तेलंगाना और मणिपुर में नुकसान का   माैके पर आकलन करने के लिए अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल भेजे गए थे। आकलन रिपोर्ट प्राप्त  होने के बाद आपदा प्रभावित राज्यों को एनडीआरएफ से अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी स्वीकृत  की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *