सीएम सुक्खू बोले- नेता प्रतिपक्ष झूठ के सबसे बड़े साैदागर, झूठ बोलने में पीएचडी की…

CM sukhvinder Sukhu statement over jairam thakur, said Leader of Opposition is the biggest dealer of lies

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला है। टॉयलेट टैक्स मामले पर जयराम के बयान पर पलटवार करते हुए सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष झूठ के सबसे बड़े साैदागर हैं। नए-नए नाम खोजते रहते हैं। जैसे कि झूठ बोलने की पीएचडी कर रखी है। इसलिए भाजपा का नाम बड़ी झूठी पार्टी होना चाहिए। कभी टाॅयलेट टैक्स की बात करते हैं, कभी खेल टैक्स। अब सबसे बड़े झूठे पर झूठ का टैक्स लगना चाहिए। सबसे ज्यादा झूठ अगर किसी ने बोला है तो नेता प्रतिपक्ष ने बोला है।

क्या 75 लाख परिवारों से आज तक टाॅयलेट टैक्स लिया है? अफसोस होता है कि देश के प्रधानमंत्री भी इस बात को बोलते हैं। कहा कि कांग्रेस की 20 महीने की सरकार ने आज तक कोई टैक्स नहीं लगा। यह सब कह कर भाजपा राजनीतिक ताैर पर जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। भाजपा ने पांच साल में जनता की संपदा को लूटा है और लूटाया है। हमारी सरकार उसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात आईजीएमसी के इमरजेंसी ट्राॅमा सेंटर के शुभारंभ के दाैरान पत्रकारों से बातचीत में कही।    

रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन होगा दोगुना
सीएम सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार आधे-अधूरे भवनों का उद्घाटन करके चली गई। हमने ट्रॉमा सेंटर को बेस्ट सेंटर बनाने का निर्णय लिया। कैजुअल्टी वार्ड को अपग्रेड कर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग किया। एक बेड पर एक ही मरीज होगा और उसे उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। डाॅक्टर की ड्यूटी आठ घंटे की होगी। पहले 72-72 घंटे ड्यूटी देनी पड़ती थी। हमने डाॅक्टरों की संख्या को बढ़ाया। अब एक नर्स सिर्फ छह मरीजों को देखेगी। पहले 12 मरीजों को देखना पड़ता था। इसके लिए आईजीएमसी में स्टाफ नर्स के 400 पद स्वीकृत किए हैं और अस्थायी ताैर पर एक महीने के भीतर इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी। सुक्खू ने घोषणा की कि रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन व ओटीए का वेतन आगामी बजट से दोगुना किया जाएगा। अभी इन्हें मात्र 10 हजार रुपये मासिक मिलते हैं। सुक्खू ने कहा कि बड़े मेडिकल काॅलेज की अपनी बड़ी लैब बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिस प्रकार से पांच साल में भाजपा ने मेडिकल काॅलेजों का बुरा हाल किया, सरकार उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। हम अपने संसाधनों से सभी मेडिकल काॅलेजों को मजबूत कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *