किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर कैंची मोड़ में बन रही समानांतर टनल का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। इस 1800 मीटर लंबी टनल की खोदाई लगभग पूरी हो चुकी है। बीच में करीब 70 मीटर के हिस्से से मलबा निकालना ही बाकी रहा है। टनल का काम दिवाली के बाद जोर पकड़ेगा। मलबा निकालने के बाद लाइनिंग का कार्य शुरू होगा। लाइनिंग और फिनिशिंग वर्क को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस टनल का निर्माण सितंबर 2022 में शुरू हुआ था। निर्माण के दौरान पहाड़ की कच्ची मिट्टी होने के कारण मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। इसलिए टनल की बोरिंग में समय भी ज्यादा लगा। फोरलेन पर नेरचौक तक यह अभी तक की एकमात्र समानांतर टनल है। इसका निर्माण यातायात सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण के बाद किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की कैंचीमोड़ नामक जगह पहली और सबसे लंबी टनल चार लेन की हो जाएगी।
वर्तमान में डबल लेन की टनल से ही दोनों तरफ का यातायात चल रहा है। अब आने-जाने के लिए अलग-अलग टनल होंगी। इससे हादसों में कमी आएगी। वाहन चालकों को भी राहत भी मिलेगी। बता दें कि नेरचौक तक फोरलेन पर पांच टनल बनाई गई हैं। अन्य चार के भी समानांतर टनल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उधर, परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि कैंची मोड़ में बन रही समानांतर टनल आगामी मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगी।