एचआरटीसी वोल्वो की जगह चलाएगा 30 लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, खरीद प्रक्रिया शुरू

Himachal News: HRTC will run 30 luxury electric buses instead of Volvo

हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने के लिए एचआरटीसी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। परिवहन निगम ने 30 इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में बंगलूरू के बाद हिमाचल में बिजली से चलने वाली बसों का संचालन शुरू होगा। एचआरटीसी टाइप-3 श्रेणी की लग्जरी बसें खरीद रहा है। एक बार चार्ज करने के बाद बस 250 किमी तक दूरी तय करेगी। पहले चरण में शिमला, धर्मशाला और मनाली से दिल्ली, कटड़ा और हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक लग्जरी बस सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है।

अभी इन रूटों पर चल रही वोल्वो को इलेक्ट्रिक बसों से रिप्लेस करने की योजना है। शिमला-दिल्ली रूट के लिए करनाल के पास चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव है। इलेक्ट्रिक लग्जरी बसें चलाने से जहां पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी वहीं वित्तीय संकट से जूझ रहे निगम के लिए बसों के संचालन का खर्चा (रनिंग कॉस्ट) भी कम होगा। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों पर बीएस-4 श्रेणी की बसों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। आदेशों के चलते एचआरटीसी दिल्ली रूट पर पुरानी वोल्वो नहीं चला पाएगा। नई वोल्वो के स्थान पर परिवहन निगम इलेक्ट्रिक लग्जरी बसें खरीदेगा ताकि कमाई वाले रूट पर बेरोकटोक बस सेवा जारी रखी जा सके।

30 इलेक्ट्रिक लग्जरी बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इलेक्ट्रिक लग्जरी बसें टाइप-3 श्रेणी की होंगी। प्रदेश के प्रमुख स्थलों से बाहरी राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। हिमाचल को हरित प्रदेश बनाने में ये बसें सहायक होंगी। – रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक, एचआरटीसी

बंगलूरू में चल रही ओलेक्ट्रा की इलेक्ट्रिक लग्जरी बसें
देश में इस समय सिर्फ बंगलूरू में लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। बेंगलूरू महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) को ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक कंपनी ने लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई हैं। बंगलूरू के लोकल रूटों के अलावा लंबी दूरी के रूटों पर भी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *