भारी बारिश से जहां बागवान और किसान परेशान हैं, वहीं अब देशभर के मशरूम उत्पादकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। उत्तरी भारत समेत अन्य राज्यों में बारिश से हवा में अधिक नमी के चलते बटन, ढिंगरी समेत अन्य मशरूम में क्लेडोबोट्रियम फंगस लग रही है। इसे कोवेव रोग के नाम से जाना जाता है। इसमें अभी तक 35 फीसदी मशरूम खराब हो चुकी है। वहीं लगातार अब बीमारी बढ़ती जा रही है।देशभर में ढिंगरी मशरूम का उत्पादन 50,000 मीट्रिक टन और बटन का 2.50 लाख मीट्रिक टन होता है। खुंब निदेशालय के विशेषज्ञों को इन दिनों रोजाना व्हाट्सएप ग्रुप और फोन के माध्यम से यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, झारखंड समेत अन्य राज्यों से कोवेव को लेकर जानकारी दे रहे हैं। विशेषज्ञों की ओर से भी इससे निपटने के लिए किसानों को सलाह जारी की जा रही है। बरसात में अधिक नमी से मशरूम में क्लेडोबोट्रियल फंगस लग जाती है। यह एक मशरूम से दूसरी तक भी पहुंच जाती है। इससे कई नए उत्पादकों की पूरी फसल खराब हो गई है।