किन्नौर की बास्पा नदी में गिरी गाड़ी, शिमला के दो वकीलों की मौ#त; शादी से लौटते वक्त हुआ हा#दसा

Spread the love

जिला किन्नौर के सांगला में रूतरंग के पास बास्पा नदी में दो युवकों के शव मिले हैं।  दोनों पेशे से वकील थे।  इसमें तेजिंद्र नेगी जिला अदालत चक्कर और साहिल वर्मा हाईकोर्ट में वकालत करते थे। बुधवार देर रात को पुलिस और गृहरक्षक के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और एक शव को बरामद किया। इसके बाद रात को ही शव सामुदायिक अस्पताल सांगला पहुंचाया गया। दूसरे युवक का शव भी वीरवार दोपहर को क्यूआरटी ने बास्पा नदी से बरामद किया। दोनों गाड़ी नंबर एचपी 63 ए 6144 में 2 नवंबर को शादी समारोह में कामरू से पांगी गए थे।

तीन नवंबर को समारोह से वापस आते समय कड़छम-सांगला सड़क पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बुधवार देर रात को बास्पा नदी से किन्नौर जिले के पूह के 26 वर्षीय तेजिंद्र नेगी का शव निकाला गया, जबकि शिमला जिले के चनोग निवासी साहिल वर्मा (27) का शव वीरवार सुबह निकाला गया।

डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जाल्टा और थाना प्रभारी सांगला नवनीत सैनी की अगुवाई में पुलिस, गृह रक्षक, अग्निशमन केंद्र सांगला और एनडीआरएफ की क्यूआरटी ने सर्च ऑपरेशन चलाया। तहसीलदार सांगला हरदयाल सिंह ने मौके का जायजा लिया। प्रशासन ने परिजनों को 50-50 हजार की फौरी राहत दी। पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ जब इस हादसे का वकीलों को पता चला तो सब पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने लगे। 

नई कार में दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की हादसे में मौत 
नई कार खरीदकर दोस्त के साथ घूमने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में मरने वाला युवक यश कंडवाणी डाक विभाग में सेवारत था। यश कंडवाणी राजस्थान का रहने वाले था और कसुम्पटी स्थित डाक विभाग के कार्यालय में बतौर पोस्टल असिस्टेंट सेवाएं दे रह था। उन्होंने बुधवार को नई कार खरीदी और दोस्त शुभम के साथ शीलगांव की ओर घूमने निकले। रात 9:30 से 10:00 बजे शीलगांव के पास कार 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसमें यश की मौत हो गई, शुभम का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *