माथा चूमा, कंधा देकर भानुप्रिया ने पति को किया आखिरी सैल्यूट, हर आंख हुई नम

martyr Rakesh Kumar : Bhanu Priya kissed his forehead, gave him shoulder and gave her last salute to her husba

जम्मू-कश्मीर में 9 नवंबर को आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान हुए हिमाचल प्रदेश के नायब सूबेदार राकेश कुमार का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव के श्मशानघाट चैड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बलिदानी को विदाई देने के लिए सेना के जवानों समेत लोगों की भीड़ जुटी।  पत्नी भानु प्रिया ने बलिदानी पति का माथा चूमा और सैल्यूट कर उन्हें अंतिम विदाई दी।

पत्नी भानु प्रिया और 14 साल की बेटी यशस्वी ने बलिदानी की पार्थिव देह को कंधा भी दिया। 9 साल के प्रणव ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज से सुबह करीब 9:30 बजे पार्थिव देह बरनोग  गांव पहुंचीं। पार्थिव देह के पहुंचते ही पत्नी समेत परिवार के सदस्य बिलख-बिलख कर रोने लगे।  भारत माता की जय और राकेश कुमार अमर रहे… के नारों से बरनोग गांव गूंज उठा और हरेक की आंखें नम थीं।  करीब 11 बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई। 

martyr Rakesh Kumar : Bhanu Priya kissed his forehead, gave him shoulder and gave her last salute to her husba

बलिदानी के नारों के साथ लोग चैड़ा श्मशानघाट तक पहुंचे। बरनोग से जीप में राकेश की पार्थिव देह श्मशानघाट तक पहुंचाई गई। सैन्य टुकड़ी ने राजकीय सम्मान के साथ जांबाज को विदाई दी। 

martyr Rakesh Kumar : Bhanu Priya kissed his forehead, gave him shoulder and gave her last salute to her husba

तिरंगे में लिपटी पहुंची बलिदान राकेश कुमार की पार्थिव देह। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

दर्द को दिल में छिपा मां ने बलिदानी बेटे पर किया गर्व
 मंडी के वीर सपूत राकेश कुमार के बलिदान होने से गमगीन परिवार ने दुख की घड़ी में भी देशभक्ति का जज्बा दिखाया। 90 साल की मां बेटे की पार्थिव देह पहुंचने पर खुद को संभाले खड़ी रहीं।

martyr Rakesh Kumar : Bhanu Priya kissed his forehead, gave him shoulder and gave her last salute to her husba

 मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने पर मां अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही थीं। घर से लेकर श्मशानघाट तक जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक राकेश कुमार का नाम रहेगा… के नारों से गूंज उठा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भी शोक जताया।

martyr Rakesh Kumar : Bhanu Priya kissed his forehead, gave him shoulder and gave her last salute to her husba

दर्द को दिल में छिपाकर पत्नी भानु प्रिया, बेटे प्रणव और बेटी यशस्वी ठाकुर ने भी हिम्मत नहीं हारी। बेटी यशस्वी और बेटे प्रणव ने आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया कि उनके बलिदानी पिता को तो तुमने छीन लिया लेकिन अपनी माटी के लिए उनके परिवार ने हिम्मत नहीं हारी है। आतंकवाद के विरुद्ध परिजनों, स्थानीय लोगों, नेताओं और पूर्व सैनिकों का जोश भी देखने लायक रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *