सीएम सुक्खू बोले- कांगड़ा हवाईअड्डे से मार्च में शुरू होंगी सूर्योदय से सूर्यास्त तक उड़ानें

CM sukhvinder Sukhu said- Sunrise to sunset flights will start from Kangra airport in March

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाली पर्यटन की मुख्य परियोजनाओं की खुद निरंतर मॉनीटरिंग करेंगे। इनमें बनखंडी में बनने वाला जू, पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं, कांगड़ा हवाईअड्डे का विस्तार और ढगवार मिल्क प्लांट आदि प्रोजेक्ट शामिल हैं।

   सीएम धर्मशाला मिनी सचिवालय में योजनाओं की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाईअड्डे पर मार्च 2025 से सूर्योदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। 

इसके लिए सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।  सीएम ने कहा कि हवाईअड्डे के विस्तार के लिए दिसंबर तक भूमि मालिकों को 50 फीसदी मुआवजा राशि वितरित कर देंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *