मंडी जिले के एक व्यक्ति से उपहार की कस्टम ड्यूटी और फिर दूतावास कर्मचारी बनकर एक करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस ने जांच तेज करते हुए खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर पुलिस व्यक्ति की ओर से भेजे गए खातों की भी जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि व्यक्ति ने किन-किन खातों में पैसे ट्रांसफर किए हैं। उन सब का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इसके बाद शातिरों के खातों को फ्रीज करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शातिरों ने पहले गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी के नाम पर 20 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद शातिरों ने ठगी का खेल खेला और दूतावास कर्मचारी के नाम पर सक्रिय होकर 20 लाख रुपये दिलाने की एवज में 80 लाख रुपये और ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी मध्य जोन में केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक विदेशी महिला के संपर्क में आया। उसने उसे एक उपहार भेजा। उस उपहार को कस्टम से प्राप्त के लिए विभिन्न करों के नाम पर उससे लगभग 20 लाख की धोखाधड़ी हुई। बाद में किसी व्यक्ति ने खुद को दूतावास का कर्मचारी बताकर 80 लाख रुपये और ठग लिया। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाना मंडी मध्य जोन में धारा 318 (4), 319 (2) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
डीजीपी सीआईडी संजीव रंजन ओझा ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज कर प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।