लगघाटी के तहत दुर्गम गांव तियून में शनिवार को भीषण अग्निकांड हो गया। आग की घटना में चार मकान जलकर राख हो गए हैं, जबकि साथ अन्य मकानों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग के कहर से बचा लिया। आग की इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार तियून गांव में शनिवार शाम को अचानक एक मकान में चिंगारी सुलग गई। मकान में आग चारों ओर फैल गई।
आग लगने के बाद गांव के लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि यह साथ लगते मकान में भी लग गई। एक के बाद एक चार घर आग की चपेट में आ गए। आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। आग के कहर को देखते हुए लोग जान बचाकर भागे। पूरा गांव में आग की लपटें उठती रहीं और लोगों में अफरा-तफरी वाला माहौल रहा। गौर रहे कि लगघाटी का तियून गांव काफी दुर्गम है। यहां तक सड़क नहीं निकली है। ऐसे में गांव तक दमकल के वाहन पहुंच नहीं सकता। ग्रामीणों को दमकल की सहायता नहीं मिल पाई है। देखते ही देखते चार परिवारों के आशियाने जल गए। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हलका पटवारी को मौके पर भेजा गया है।
मानगढ़ पंचायत की प्रधान रीना देवी ने कहा कि आग में चार मकान जलकर राख हुए हैं। आग की घटना में लाखों का नुकसान है। इस संबंध में एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार फौरी राहत दी जाएगी।