अदाणी कंपनी की ओर से सेब खरीद शुरू करते ही मंडियों में सेब के दाम 50 से 80 रुपये प्रतिकिलो तक गिर गए हैं। अदाणी ने 24 अगस्त से सेब खरीद शुरू की है। शुरूआत में प्रीमियम क्वालिटी सेब 95 रुपये प्रति किलो खरीदा गया, जबकि मंडियों में प्रीमियम क्वालिटी सेब 150 से 160 रुपये किलो बिक रहा था। तीन दिन बाद रविवार को दामों में 10 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी कर प्रीमियम क्वालिटी सेब के दाम 105 रुपये प्रति किलो घोषित किए।इस बीच मंडियों में सेब के दाम करीब 50 से 80 रुपये गिरकर 70 से 110 रुपये तक पहुंच गए। बागवान संगठनों का आरोप है कि अदाणी ने सेब खरीद के लिए कम रेट घोषित किए, जिससे मंडियों में भी दाम गिर गए। बागवान संगठनों का तर्क है कि इस साल सेब की फसल आधे से भी कम है। प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कें टूटी हुई हैं, बागवान परेशान हैं और अदाणी ने सेब के दाम कम घोषित किए हैं