हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के चेयरमैन आरएस बाली ने शिमला में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में आरएस बाली ने कहा कि कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन पर हाईकोर्ट में झूठे गलत आंकड़े देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन ने गलत आंकड़े दिए हैं, तो कर्मचारी उसे लेकर शपथ पत्र दें। जांच में आरोप सही पाए गए तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कर्मचारियों ने आरएस बाली पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाली ने कहा उनके पिता जीएस बाली जब टूरिज्म मिनिस्टर बने थे तो उन्होंने एक भी रुपया निगम का नहीं देना था। बाली ने कहा, जब उन्हें चेयरमैन बनाया गया तो उन्होंने भी चिट्टी लिखी कि मेरा जो भी बिल होगा, उसका भुगतान वह खुद करेंगे। उनकी एक रुपए की भी देनदारी नहीं है। मुझे सरकार ने गाड़ी व स्टाफ दे रखा है। मगर मैं अपनी निजी गाड़ी में चलता हूं।
उन्होंने कहा कि 2022-23 और 2023-24 में क्रमशः 105 करोड़ और 109 करोड़ रुपए का एचपीटीडीसी का रिकॉर्ड टर्न ओवर रहा है। घाटे के कारण गिनाते हुए बाली ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने पांच साल में अपने कर्मचारियों को 29 करोड़ रुपए के वित्तीय लाभ दिए, जबकि कांग्रेस सरकार ने दो साल से भी कम समय में 35 करोड़ रुपए के लाभ कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नए वेतनमान के कारण वित्तीय बोझ बढ़ा है। आरएस बाली ने भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा और राकेश पठानिया ने झूठ बोल कर निगम की छवि को खराब किया।