हिमाचल में पीएमजीएसवाई के चरण चार के तहत बनेंगी 300 सड़कें, विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में लगा

300 roads will be built in Himachal under the fourth phase of PMGSY

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चरण-4 के तहत हिमाचल में 300 सड़कें बनेंगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार लोक निर्माण विभाग औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है। इन सड़कों में विधायक प्राथमिकता वाली सड़कें भी शामिल की जाएंगी। जिन विधानसभा क्षेत्रों में इन सड़कों का निर्माण होना है, उनमें फाॅरेस्ट क्लीयरेंस और लोगों की जमीन आने पर गिफ्ट डीड करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन सड़कों के साथ चरण एक में छूटी सड़कों को भी शामिल किया जाना है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर आश्वासन दिया है।

इनती आबादी वाले गांव जुड़ेंगे सड़क से

पीएमजीएसवाई के पहले चरण में 500 आबादी वाले गांव सड़क से जोड़े गए थे। अब प्रदेश में 100, 200 और 250 आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा जाना है। लोक निर्माण विभाग ने दावा किया है कि चरण-4 में जनजातीय क्षेत्रों के अधिक से अधिक बस्तियों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाना है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी गई है। इसमें जिला कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा जिले के दूरदराज के गांव शामिल हैं। इन जिलों में अभी भी ऐसे दर्जनों गांव हैं, जहां खच्चरों या फिर पीठ पर सामान उठाकर घर पहुंचाया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चरण चार में हिमाचल की ज्यादा से ज्यादा सड़कों को शामिल किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *