ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, पांच स्थानों पर तापमान माइनस में

 

Himachal Weather: Four days of rain and snowfall in the high altitude areas of Himachal, minimum temperature b

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आने की संभावना है। विभाग के अनुसार चंबा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व किन्नाैर जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक बारिश व बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। बाकि जिलों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं।  वहीं 29 नवंबर तक बिलासपुर और मंडी के सुंदरनगर में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 दिसंबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने की संभावना है। 

सड़कों पर ब्लैक आइस जमने लगी
उधर, राज्य में ताबो सहित पांच स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। न्यूनतम पारा शून्य से नीचे जाने के चलते पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों पर ब्लैक आइस जमने लगी है। चंबा जिले में ट्रैक और चोटियों पर ट्रैकिंग तथा पर्वतारोहण गतिविधियों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है।  शिमला सहित 26 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय भागों में झरने और नदी-नाले जम गए हैं। 

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.2, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 3.3, कल्पा -0.6, ऊना 4.1, केलांग -3.6, पालमपुर 5.0, सोलन 3.5, मनाली 1.7, कांगड़ा 6.2, मंडी 6.1, बिलासपुर 6.3, हमीरपुर 5.6, चंबा 5.9, डलहाैजी 6.0, जुब्बड़हट्टी 7.2, कुफरी 2.0, कुकुमसेरी -6.5, नारकंडा 2.3, भरमाैर 5.0, रिकांगपिओ 2.4, सिओबाग 2.0, बरठीं 4.3, धाैलाकुआं 8.3, समदो -2.5, कसाैली 7.4, सराहन 7.7, बजाैरा 2.5 व देहरा गोपीपुर में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयया है। 

कहां कितना अधिकतम तपमान
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.0, बिलासपुर में 24.5, कांगड़ा में 23.5, मंडी में 23.4, सोलन में 23.0, चंबा में 22.6, नाहन में 21.6, धर्मशाला में 20.5, शिमला में 15.6, मनाली में 14.5, कल्पा में 12.1 और केलांग में 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

हिमाचल में 58 दिनों से सूखा
हिमाचल में 58 दिनों से सूखे का दौर चल रहा है। राज्य में पोस्ट मानसून सीजन के दाैरान 1 अक्तूबर से 28 नवंबर तक सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे अधिकतर जिलों में सूखे जैसी स्थिति है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश की बूंद तक नहीं बरसी। इस साल नवंबर में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। 28 नवंबर तक सिर्फ 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि साल 2016 में भी नवंबर में बारिश नहीं हुई थी। इससे पहले 2011 व 2005 में 0.3, 1994 में 0.1, 1975 में 0.2, 1970 और 1955 में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। जबकि 19.7 मिलीमीटर को सामान्य बारिश माना गया। इस तरह पिछले 70 सालों में देखा जाए तो सात से आठ ऐसे रहे हैं, जिसमें नवंबर महीने में बारिश नहीं हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *