मुस्लिम फेरीवाले से कहा था ‘जय श्रीराम का नारा’ लगाओ, अभद्र व्यवहार पर महिला बीडीसी सदस्य निलंबित

BDC member sushma devi suspended for indecent behaviour after she asked a Muslim hawker to chant Jai Shri Ram

समुदाय विशेष के फेरीवालों से अभद्र व्यवहार करने पर लंबागांव खंड की गंदड़ बरडाम की पंचायत समिति सदस्य को जिलाधीश के आदेशों के बाद निलंबित कर दिया गया है। बीडीसी सदस्य सुषमा देवी ने गांव में आए फेरीवालों को हिमाचल में न आने की हिदायत दी थी। साथ ही उन्हें जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा था।

इस पर फेरीवालों ने विरोध किया था। इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फेरीवालों ने पुलिस चौकी आलमपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी। बीडीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीसी कांगड़ा ने पंचायत समिति सदस्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा था। महिला सदस्य ने अपना जवाब भेज दिया था, लेकिन पंचायत समिति सदस्य का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।

डीसी ने निलंबन आदेश में कहा है कि पंचायत पदाधिकारी होने के बावजूद समिति सदस्य ने अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया है। ऐसे में डीसी हेमराज बैरवा ने पंचायती राज अधिनियम के तहत बीडीसी सदस्य को उनके पद से निलंबित करते हुए उन्हें आदेश दिया है कि पंचायत समिति की संपत्ति उनके पास हो तो वह उसे बीडीओ लंबागांव को सौंपें।

बीडीओ लंबागांव सिकंदर सिंह ने निलंबन की पुष्टि की है। वहीं सूत्रों की मानें तो पंचायत समिति सदस्य ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उसने जानबूझ कर समुदाय विशेष के लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। जो शब्द कहे थे वह गलती से उससे निकले थे। उनकी मंशा किसी धर्म को ठेस पहुंचाना नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *